नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक नई पोस्ट में जिसमे आज हम जानेंगे apne naam ka dj remix song kaise banaye ? दोस्तों आपने देखा होगा जब हम किसी शादी पार्टी में जाते है तो हम dj पर चल रहे गाने में अचानक किसी का मोबाइल नंबर या नाम आते सुनते है।
दोस्तों अगर आप सोचते है की apne naam ka dj song kaise banaye ? तो आप सही जगह पर आये है क्योकि यहां पर आपको dj song kaise banaye इसकी पूरी जानकरी दी जाएगी जिससे आप भी अपने नाम का dj song बना सकते है चंद मिंटो में।
दोस्तों आपने internet से बहुत सारे DJ Remix Song Download किए और सुने होंगे अपने मोबाइल या लेपटॉप में जिसमे लोग अपने नाम का voice tag जोड़ देते है। बोले तो अपने नाम को song में ही मिक्स कर देते है जिससे उनका नाम गाने के अंदर बार बार आता रहता है।
अगर दोस्तों आप ये सोच रहे होंगे की DJ Remix Song kaise banaye या किसी बात की चिंता कर रहे है तो आप बिलकुल चिंता करनी छोड़ दे। क्योकि दोस्तों इसमें आपको apne naam ka dj song बनाने का तरीका बताया जायेगा तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है step by step पूरी जानकारी.
Apne Name Ka DJ Song Kaise banaye 2021
Apne naam ka dj remix song kaise banaye 2021
दोस्तों टाइप बॉक्स में आप अपने मनपसंद के वर्ड लिख सकते है और इसके बाद आपको जो भाषा का ऑप्शन दिखाया गया है उसमे आपको अपनी कोई सी भी भाषा को चुनना होगा जैसे हिंदी ,या इंग्लिश किसी को भी अपना वौइस् टैग बना के डाउनलोड कर सकते है।
इसके बाद जैसे आपने बॉक्स में अपना वोइसे टैग लिखा फिर निचे सबमिट कर बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपका वौइस् टैग रेडी हो जायेगा प्ले कर के सुन बी सकते है।
दोस्तों अब अगर आपको अपने द्वारा किया हुआ वौइस् टैग अच्छा लगा तो तो आप अपने mobile या कंप्यूटर के से अपने नाम की बनायीं गयी Mp3 song Download कर सकते हैं. और हाँ अगर पास पहेली से ही कोई ऑडियो है और और mp3 में कन्वर्ट नहीं है तो आप online audio converterकी हेल्प से आप ऑडियो को कन्वर्ट कर सकते है।
दोस्तों अब आपका अपने नाम का वोइसे टैग तो बन चूका है परन्तु अब आपको जरूरत पड़ेगी Dj Song remix app जिस अप्प से आप अब अपने नाम को किसी भी गाने में रीमिक्स कर सकते है तो चलिए में आप को app की मदद से सांग रीमिक्स कर के बताता हु स्टेप बाय स्टेप।
Apne naam ka dj song banane wala app
दोस्तों अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने वाला ऐप्स का नाम Cross DJ App जी हाँ दोस्तों ये ही है वो अप्प जिसकी मदद से आप अपने नाम का सांग बना सकते है तो पहले थोड़ा Cross DJ App के बारे में जानकरी लेते है दोस्तों यह अप्प को गूगल प्ले स्टोर आसानी से मिल जायेगा
आपको इस अप्प के प्ले स्टोर पर दोनों वर्शन मिल जांयेंगे पेड वर्जन और फ्री वर्शन तो दोस्तों फ्री वर्जन में इतने ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं इसमें आपको थोड़ी लिमिट मिलती है और इसके लिए आपको इसके लिए अपको paid version ही use करना चाहिए।
तो चलिए दोस्तों में में आपको एक लिंक देता हु जिससे आप इसका प्रो वर्जन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो cross dj app pro download करना है तो आप यही से कर सकते है।
दोस्तों अब इस App को डाउनलोड करने के बाद में इसे इंस्टॉल कर लेंगे इंस्टॉल करने के बाद की पर्किर्या आपको विस्तार से बताता हु दोस्तों हमारे बताये गए तरीका ध्यान से पढ़ना जबी आप सांग को रीमिक्स में बदल सकते है।
- सबसे पहेली आपको करना क्या इस इमेज में देखिये आपको इसमें कार्नर में ऑरेंज कलर के प्लस के निशान दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करे
- क्लीक करने के बाद आपके सांग की फाइल ओपन हो जाएगी उसमे से अपना गाना सेल्क्ट कर ले जिससे आप अपने नाम के साथ जोड़ना चाहते है
- उसके बाद में राइट साइड में आपको ऑरेंज कलर का प्लस + निशान दिखाई दे रहा होगा उस पर click करे क्लिक करने के बाद आपको अपनी वौइस् टैग रिकॉर्डिंग सेल्स्क्ट करनी है
- अब अपने voice tag को सेलेक्ट करने के बाद राईट साइड में ब्लू कलर के प्लस का निशान होगा सेटिंग का उस पर क्लिक करे।
- सेटिंग पर क्लिक करते ही आपको निचे दी गयी इमेज जैसी इंटरफ़ेस आपके सामने होगी
- दोस्तों अब इस इमेज में दखे आपको A–Gain–B वर्ड दिखाई दे रहे होंगे जस्ट उसके निचे सर्किल है दो जो एक पूरा है और दूर आधा।
- लेकिन जब आप सेटिंग करोगे तो सर्किल दोनों ही आधे होंगे और आपको b वाले सर्किल को पूरा निचे तक लाना है इसके बाद फिर आपको सेटिंग में क्लिक करना है।
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको मेन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां बेस वगैरह सभी सेटिंग करनी है
- अब आपको निचे इमेज समझना होगा एक रेड कलर का गोला बना हुआ है जिसके निचे 4 लिखा हुआ है उस लाल गोले अंदर बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसे की निचे है इमेज में
- इसके बाद अब आपको तीन बटन दिखाई दे रहे होंगे इन तीनो बटनो के नाम Low, Mid, Hi है अपको इन तीनो को ऊपर की तरफ करना है.इसके बाद लाल रंग के घेरे में बटन में क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद दोस्तों फिर आप मेन पेज पर आ जाओगे अब आपका 80 % तक पूरा हो चूका है काम अब आपको सिर्फ दो step और follow करने है जिसके बाद आपका dj song banke तैयार हो जायेगा।
- अब आपको निचे इमेज देखे लाल रंग के गोले में दिए बटन को लेफ्ट से राइट ले जाना है।
- अपको फिर से सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद दोस्तों आपको एक लाल रंग का बटन दिखाई देगा जिसपे लिखा होगा रिकॉर्ड पर क्लिक करने के बाद आपको फेर से सेटिंग पर क्लिक करके मेन पेज पर आना होगा।
- अब आपको निचे इमेज में देखे लेफ्ट साइड में दिख रहे प्ले के बटन करके इससे गाना प्ले हो जयेगा इसके बाद आपको जहां जहां पर अपना नाम डालना है निचे CUE की बटन को 2 सेकंड के लिए दबा के रखना होगा आपका नाम गाने के बीच में रीमिक्स हो जाएगा।
- दोस्तों जब अपना पूरा गाना रीमिक्स कर ले उसके बाद सेटिंग के बटन पर क्लिक करके record बटन को क्लिक कर recording बंद कर दे.
- अब इसके बाद record बटन के जस्ट सामने (इमेज में देखे) दिखाई देगा जिसमे तीन लाइन दिख रही होगी जिसमे आपके द्वारा रिकॉर्ड गाना मिल जायेगा जिससे आप सुन सकते है या अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।
- दोस्तों इस तरह से आप अपने नाम का dj song बना सकते है और अगर आपको कुछ समझ नहीं आता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जबी आपके सवाल का जवाब देंगे।
- SnapTube App कैसे Download करे ?
- Facebook स्टोरी में किसी भी कॉपी लिंक को कैसे डालें जानिए
- keypad वाले jio फ़ोन में caller tune कैसे लगाए ?
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये फ्री में
- Mobile से Delete photos वापस कैसे लाए ?
आखिर में,
उम्मीद करता हु दोस्तों Apne Name ka DJ Song Kaise Banaye यह लेख आपके जरुरु काम का रहा होगा और दोस्तों अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट में कमेंट से पूछ सकते है।
और दोस्तों अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाएं 2021 आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये
दोस्तों आपसे निवेदन है इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Social media जैसे :-Facebook,Twitter और दुसरे Social media sites पर जरूर share कीजिये। ताकि आपके दोस्त भी इस अप्प का फायदा उठा सके।