नमस्कार दोस्तों स्वागत है. आपका एक बार फिर से allhindiway की नई पोस्ट में , आज का हमारा टॉपिक होगा Myteam11 क्या है ? हम इसके बारें में आपको अच्छे से और सरल हिंदी भाषा में जानकरी देंगे और इसके साथ साथ यह भी बताया जायेगा की Myteam11 से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है आजकल Fantasy क्रिकेट बहुत चर्चित है। हम सभी लोग बहुत सारे खेल खेलना ओर देखना पसंद करते है । हमारे भारत देश मे बहुत सारे गेम खेले जाते । उसमे cricket , football , kabbddi ,hoki , जैसे कुछ गेम है । आपको सबको पता ही होगा कि हमारे देश मे cricket को काफी पसंद किया जाता है ।
जब ipl चालू होता है तो हर एक इंसान सोचता है की घर बैठे ipl से पैसे कैसे कमाए ? । इसी को देखते हमारे देश मे My team 11 जैसी कुछ app गेम फैंटेसी बनाइ गई है । जैसे की – mpl app , dream 11 , fanfight app ,आदि जिससे लोग बहुत सारे पैसे कमा सकते है ओर कमाते है । अगर आप भी पैसे कमाने चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढे । हमने यहा My team 11 के बारे मे पूरी जानकारी दे रहे है । तो चलिए बिना देरी किये स्टार्ट करते है।
Myteam11 क्या है ? (what is Myteam11 ?)
दोस्तों जब भी ipl चालू होते है तो हमारे tv news , सोशल मिडिया पर कुछ Fantasy गेम दिखने स्टार्ट हो जाते है। उसमे हमने देखा होगा की my team 11 के पोस्टर देखने को मिलते है जी हाँ दोस्तों यहां my team 11 के बारे में बात कर रहे है। आपने सोचा होगा कि ये Myteam11 क्या है ?
तो दोस्तो ये Myteam11 एक app गेम फैंटेसी है। यहा आप अपनी टीम बना कर पैसे कमा सकते है। ये एक सरकारी मान्यता प्राप्त application है। Myteam11 app पर आप cricket , football , kabbddi ,hoki जैसे गेम खेल कर पैसे कमा सकते है । भारत मे इसका उपयोग ipl के दिन मे बहुत ज्यादा किया जाता है ।
यदि आपको भी अच्छी cricket नॉलेज है। हम इंडियन cricket के लिए बहुत जुनूनी होते है और cricket देखने के लिए घंटों टीवी के आगे बैठे रहते है तो क्यों न इस खेल को Fantasy cricket गेम के और रोमांचक बानाये और साथ में अच्छे पैसे भी कमा सकते है तो चलिए जानते है Myteam11 से पैसे कैसे कमाएं ?
Can Captain Rahul deliver the elusive glory for Punjab or Will Delhi register their 1st victory this season?
Create your Teams now only on https://t.co/nICZYf9fKd#IndianT20League #T20League #IndianCricketLeague #UAE #Punjab #Delhi #Cricket #IndiaKiApniFantasyApp #MyTeam11 pic.twitter.com/w8WvMr1dN0
— MyTeam11 (@MyTeam_11) September 19, 2020
Myteam11 से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे की Myteam11 गेम से पैसे कैसे कमाए ? तो इसकी चिंता बिलकुल न करें क्योकि इससे पैसे कामना बहुत ही आसान है दोस्तों इसमें आपको करना क्या होता है सबसे पहले एक refer code मिलता है जिससे आपको 100 का बाउंस मिलता है simply आपको करना क्या है जब आप गेम खेलोगे तो आपको उसमे बहोत से गेम मिल जायेंगे।
Myteam11 app download कैसे करें ?
Myteam11 app डाउनलोड करना बहोत ही आसान है । ये आप अपने मोबाइल फोन में भी कर सकते है और लेपटॉप में भी कर सकते है ।
- Myteam11 एप्प डाउनलोड करें – यहां क्लिक करें
- अपना पूरा नाम, team का नाम,email ,password , date of birth और अन्य जानकारी डालनी होगी।
- इसके बाद ऐसे कोड को डालें – NCDIC7UM4K (फ्री में गेम स्टार्ट करने के लिए यह कोड डालना जरुरी है )
- इसके बाद आपका गेम चालू हो जायेगा आप आसानी से खेल सकते है।
Myteam11 app से पैसे कैसे transfar करें ?
दोस्तों my team 11 खेलने के बाद आप पैसे जीत जाते है तो आप आसानी से उसे अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है। जब पैसे जीत ही लिए है तो इससे अकाउंट मे ट्रांसफर करना कोई बड़ी बात नहीं है इसमें आपको करना क्या my team 11 app में ही ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको बैंक डिटेल – अपना नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC आदि डालने है और आप आसानी से पैसा अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है।
Myteam11 app के बारे में हिंदी में जानकरी ?
दोस्तों Myteam11 के बारे मे जानकारी लिखने का हमारा उद्देश्य यही है कि आपको myteam11 के बारे मे पूरी अच्छी से जानकारी मिले । दोस्तों अगर आप Myteam11 खेलना चाहते है तो आप को Myteam11 के बारे मे पूरी जानकारी होनी बहोत जरुरी है । नही तो आप अपने पैसे भी मरवा सकते है।अगर आप को Myteam11 गेम खेलना है तो आप उस गेम जभी खेले जब उस गेम के बारे मे जानकारी है अनयथा नहीं
Myteam11 से संबंधित जरूरी बातें
- Myteam11 गेम पूरी तरह लीगल है और ज्यादा जानकारी के लिए आप Myteam11 में जाकर देख सकते है।
- जब आप अपनी फॉर्म ऐड करते है तो कुछ टाइम लग सकता है इसलिए धैर्य बनाये रखे।
- दोस्तों अगर आप किसी 1 लीग में 10000 से ज्यादा रूपये जीतते है तो 30.9% टैक्स काटा जाता उसके बाद ही पैसा दिया जाता है।
अंत में,
दोस्तों मी आप सभी से उम्मीद करता हु की आपको मेरा यह लेख Myteam11 क्या है ? पसंद आया होगा और आप Myteam11 से पैसे कैसे कमाएं ? यह भी अच्छे से जान गए होंगे में आप से आशा करता हु की आप इस मेरे लेख को अपने दोस्तों और अपने रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो Myteam11 app game का लुप्त उठा सके और हमें भी आपका सपोर्ट बना रहे। धन्यवाद। जय हिन्द , जय भारत ,